दून पुलिस ने दबोचा 10 हजार का इनामी फरार ठग | Jokhim Samachar Network

Tuesday, October 03, 2023

Select your Top Menu from wp menus

दून पुलिस ने दबोचा 10 हजार का इनामी फरार ठग

——————————

देहरादून, दुकानों से इलेक्ट्रानिक सामान लेकर ऑनलाइन पैमेंट में नाम पर ठगी करने वालें 10 हजार के ईनामी कुलजीत सिंह सेठी पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह सेठी निवासी आशियाना अपार्टमेंट ओउम सिटी पटेलनगर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था।
 वादी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर 7900679890 ने दिनांक 5 मई 2022 को शिकायतकर्ता की दुकान में आकर चेक संख्या 030802 पर 20000 रुपए चेक संख्या 030801 पर 15000 रुपए व चेक संख्या 03803 पर 27750 रुपए कुल 62750 रुपए व दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को और सामान लेने के बाद फर्जी एनईएफटी का मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी की। आरोपी कुलजीत निवासी अज्ञात ने दिनांक 24 नम्बर 2022 को वादी शकील अहमद  की दुकान से 43 इंच की एलइडी सैमसंग कंपनी की ले जाना व पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की नियत से अपने फोन के व्हाट्सएप नंबर 7900679890 पेमेंट डिलीवरी का मैसेज दिखाकर एलईडी लेकर चले जाना व खाते में पैसा ने देकर धोखाधड़ी की।  कुलजीत सिंह ने ही दिनांक 21 नम्बर 2022 को शिकायतकर्ता रोहित अग्रवाल की दुकान से 43 इंच की टीवी व लैपटॉप ले जाना व पेमेंट बिलिंग के नाम पर धोखाधड़ी की नियत से अपने फोन पर एक एनईएफटी का मैसेज दिखा कर चले जाना जबकि शिकायतकर्ता के खाते में पैसे ना आना है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की। आरोपी अपना मकान बेचकर फरार हो गया। पुलिस ने एक साल बाद फरार आरोपी कुलजीत सेठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *