शराब की दुकानों से शराब गायब होने की जाँच के बाद डीएम ने किया आवंटन निरस्त | Jokhim Samachar Network

Thursday, March 28, 2024

Select your Top Menu from wp menus

शराब की दुकानों से शराब गायब होने की जाँच के बाद डीएम ने किया आवंटन निरस्त

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविंशंकर ने मदिरा विक्रय नियमों का उल्लंघन करने पर जसपाल पुत्र हरभजन सिंह निवासी देहरादून का रामनगर कैम्प मेे संचालित मदिरा अनुज्ञाप आंवटन निरस्त किया है। उत्तरखण्ड शासन आबकारी अनुभाग की अधिसूचना दिनांक 22 फरवरी 2020 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु घोषित आबकारी नीति तथा निर्देश विज्ञप्ति दिनांक 24 फरवरी 2020 व प्रचलित आबकारी नियमों में दी गयी व्यवस्था के क्रम में वर्ष 2020-21 की अवधि 1 अप्रेल 2020 से 31 मार्च 2021 तक विदेशी मदिरा की दुकान रामनगर कैम्प को दिनांक 28 फरवरी 2020 केा जसपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गुरूनानक नगर निकट गुरूद्वाराा नकरौदा देहरादून उत्तराखण्ड के नाम आवंटित की थी। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एंड आइसोलेशन उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एपिडेमिक डिसीज एक्ट एवं उत्तराखण्ड कोविड-19 रेगुलेशन-2020 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किया गया था।  3 मई 2020 की रात्रि जनपद की समस्त देशी-विदेशी मदिर एवं बियर के थोक एवं फुटकर विक्रय के अनुज्ञापन समस्त बार अनुज्ञापन, एफएल 9ध्9ए विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुापन पूर्णतय बंद रहेंगे परन्तु इसके उपरान्त भी  इनके द्वारा मदिरा विक्रय का अवैध परिवहन से सम्बंधित प्रकरण प्रकाश में आयें। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अनुज्ञापी को आवंटित अनुज्ञापन आंवटि के जोखिम पर निरस्त किया है। वर्तमान तक अनुज्ञापी द्वारा जमा समस्त राजस्व की राशि को सरकार के पक्ष में जब्त करने के भी आदेश दिये हैं। पुर्नव्यव्स्थापन की कार्रवाई पुनत्ः आबकारी विभाग की अधिसूचना एवं उत्तरखण्ड आबकारी नियमावली 2001 में प्रदत प्राविधानुसार निर्धारित प्रकिया के अनुसार की जायेगी।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *