
विकासनगर। पटवारी भर्ती समेत विभिन्न नौकिरयों में हुए घपले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर की लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को पछुवादून में कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली फीती बांध कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद तिलक भवन में उपवास किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन ने कहा कि युवक कांग्रेस की ओर से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन करने की घोषणा की गई थी, लेकिन युवक कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष को सुबह ही पुलिस ने हरबर्टपुर पुलिस चौकी में बिठा दिया और धारा-144 का हवाला देकर उन्हें प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इससे जाहिर है कि भाजपा सरकार युवाओं का उत्पीड़न करने के बावजूद अपने खिलाफ एक शब्द भी सुनना नहीं चाहती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी नौकरियों में हुए घपले में भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने पहले घोटालेबाजों को शह दी। प्रश्न-पत्र बेच कर की गई कमाई की बंदरबांट की गई। अब युवाओं के सड़क पर उतरने से भाजपा सरकार बौखला गई है। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती घोटालों के माध्यम से सरकारी विभागों में अपने चहेतों को भर्ती करना चाहती थी, इससे भाजपा नेताओं को तात्कालिक तौर पर आर्थिक लाभ भी पहुंचा, जबकि भविष्य में इन्हीं लोगों के माध्यम से सरकारी विभागों में और घपलों को अंजाम दिए जाने की रणनीति थी, लेकिन अब मामला प्रकाश में आने के बाद सरकार बेरोजगार युवाओं पर डंडे बरसा कर उन्हें शांत करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि युवाओं पर की गई बर्बर कार्रवाई भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाती है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा और सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि सरकार ने युवाओं पर बर्बर कार्रवाई कर सोए हुए पहाड़ को जगा दिया है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी पहाड़ में हलचल हुई तब सैलाब आया है। इस बार यह सैलाब युवाओं के आक्रोश के रूप में आया है, जिसका खामियाजा डबल इंजन की सरकार को भुगतना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कितेश जायसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, हरबर्टपुर नगर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, अभिषेक चौहान, विनय जायसवाल, क्षितिज वर्मा, संयम जैन, सुरेश कुमार, शोभित, राजीव चौहान आदि शामिल रहे।