
विकासनगर। केंद्रीय तिब्बती विद्यालय ;सीएसटीद्ध हरबर्टपुर को तिब्बती
समुदाय की सोसायटी को सौंपे जाने का विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
केंद्र सरकार के इस निर्णय को लेकर अभिभावक मुखर हो गए हैं। बुधवार को
अभिभावकों ने सरकार के निर्णय के विरोध में डीएम कार्यालय देहरादून में
प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा कि सरकार साजिश के तहत सीएसटी में तैनात
भारतीय मूल के शिक्षकों का तबादला करने लगी है। जिन शिक्षकों को तबादला
हो रहा हैए उनके स्थान पर नए शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है।
सरकार विद्यालय में तैनात भारतीय मूल के सभी शिक्षकों का तबादला कर
विद्यालय को तिब्बती समुदाय की सोसायटी को सौंपने का निर्णय कर चुकी है।
कहा कि विद्यालय में वर्तमान में भारतीय छात्रों की संख्या चार सौ से
अधिक हैए जबकि तिब्बती मूल के छात्र की संख्या पचास से कम है। कहा कि
विद्यालय का हस्तांतरण होने के बाद यहां तिब्बती संस्कृति को बढ़ावा दिए
जाने की आशंका पैदा हो गई हैए जिससे भारतीय संस्कृति को खतरा पैदा होगा।
विदेशी संस्था के अधीन संचालित होने वाले विद्यालय की गतिविधियों पर
सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहने से संस्था की मनमानी बढ़ जाएगी।
अभिभावकों ने केंद्र सरकार से विद्यालय के हस्तांतरण प्रक्रिया पर रोक
लगाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अमित अग्रवालए डिंपल सिंहए
सीमा कश्यपए आरती राणाए दयाराम सिंहए ज्योति भारद्वाज अनीता शर्माए बबीता
साहाए गीता रानीए इंदिरा चौहानए पिंकीए शैलेंद्र परमार आदि शामिल रहे।