हरिद्वार में कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन | Jokhim Samachar Network

Friday, April 19, 2024

Select your Top Menu from wp menus

हरिद्वार में कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को गिरफ्तार किए जाने की निंदा की। जिला और शहर कांग्रेस के नेतृत्व में रानीपुर मोड़ पर सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि शनिवार को देहरादून में अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम को सामने लाने को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा धरना दे रहे थे। मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस द्वारा दमनकारी कार्यवाही करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करण माहारा को गिरफ्तार किया। इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर धामी सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री पुलिस का इस्तेमाल कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराएं। परंतु मुख्यमंत्री इस घटना पर जिस तरीके से लीपापोती कर रहे हैं और जानबूझकर असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री इस घटना को दबाना चाहते हैं और वीआईपी को बचाना चाहते हैं।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि इस मुद्दे को दबा दिया जाए। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस लड़ाई को लेकर गांव-गांव जाएंगे। मगर अंकिता को इंसाफ दिलाकर ही रहेंगे। प्रदर्शन करने वालों में नितिन तेश्वर, विभास मिश्रा, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, डॉक्टर मेहरबान, ठाकुर रतन सिंह, मंजू रानी, बीएस तेजयान, लक्ष्मी मिश्रा, मनीष सैनी, आर्यन राठौर, अथर अंसारी, आसिफ मंसूरी, अकील त्यागी, आजाद त्यागी, ओम मलिक, आर्यन राठौर, विजय, रियाजुल अली, सरदार रमणीक सिंह, विशाल कारी, करण सिंह राणा, नितिन कुमार, निजाम ख्वाजा, सावेज ख्वाजा, अजमत, अमान अंसारी, विशाल निषाद, अदनान ख्वाजा, रमेश कुमार, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, जगदीप असवाल, हरद्वारी लाल, संतोष सेमवाल, महावीर महंत, मनोज महंत, सोम त्यागी, सतपाल वेद, प्रवीण कुमार, सलीम, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, पंकज चौधरी, विशाल चौधरी, अंकित चौधरी, चेतन चौधरी, विमल शर्मा, योगेंद्र नेगी, प्रशांत शर्मा दीपक पांडे, तरुण व्यास, लकी महाजन, विकास चंद्रा, विनोद, कुलदीप कुमार, सुरेंद्र राणा, दिव्यांश अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, राहुल चौधरी, राकेश कुमार, आरिफ अल्वी, आजाद त्यागी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *