परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी डा.अंबेडकर को श्रद्धांजलि | Jokhim Samachar Network

Wednesday, April 24, 2024

Select your Top Menu from wp menus

परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी डा.अंबेडकर को श्रद्धांजलि

हरिद्वार। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित पार्क में डा.अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करना ही उन्हें  सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी उनके बनाए हुए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। महिलाओं, मजदूरों, किसानो व श्रमिकों के हितों में बनाया गया यह कानून विदेशों में भी ख्याति प्राप्त है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है। जिसे कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। कांग्रेस बाबा साहब के बनाए संविधान को मूल रूप में लाने का कार्य करेगी। बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। संविधान महिलाओं को अधिकार देता है। संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि अनेका भाषाओं के विद्वान डा.अंबेडकर महिलाओं को अधिकार दिए जाने के प्रबल समर्थक थे। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने एक बिल संसद में पेश किया था। जोकि लागू नहीं हो पाया।  इस पर बाबा साहब ने अपना विरोध प्रकट किया और संसद से इस्तीफा दे दिया था। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व शुभम अग्रवाल तथा शैलेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। श्रमिक नेता राजवीर चौहान, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व जितेंद्र विद्याकुल ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने केलिए जीवन समर्पित किया। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उनके विचारों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। समाजोत्थान में उनका योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर कैलाश प्रधान, मनोज जाटव, दनेश पुंडीर, नवेज अंसारी, डा.वसीम सलमानी, रविश भटीजा, आकाश बिरला, वेद रानी, श्याम सिंह, हरद्वारी लाल, अमित राजपूत, हरजीत सिंह, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, जुगनू कांत, कल्पना, शांति, माया, रामा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *