पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीण ने दिया धरना | Jokhim Samachar Network

Thursday, April 25, 2024

Select your Top Menu from wp menus

पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीण ने दिया धरना

हरिद्वार। जर्जर हो चुके आन्नेकी, हेतमपुर, औरंगाबाद को जिला मुख्यालय रोशनाबाद से जोडऩे वाले पुल के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सांकेतिक उपवास व धरना दिया। महेश प्रताप राणा ने बताया कि रोशनाबाद से आन्नेकी, हेतमपुर व औरंगाबाद आदि को इलाकों को जोडने वाला पुल बहुत ही जर्जर अवस्था मे है। बार बार मांग करने के बावजूद ना तो पुल की मरम्मत करायी गयी ना ही पुराने पुल के स्थान पर नया पुल बनाया गया। बेहद पुराने हो चुके पुल की खतरनाक हालत को देखते हुए ग्रामीण नदी से होकर वाहनों को निकाल रहे हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोडऩे के लिए कोई दूसरा साधन नहीं होने की वजह से ग्रामीण खतरे के बावजूद जर्जर पुल से गुजरने को विवश है। उन्होंने कहा कि यदि पुल टूट गया तो जानमाल की हानि के साथ तमाम ग्रामीण क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाऐगा। जिससे ग्रामीण जनता को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पडेगा। लोग अस्पताल, स्कूल, नौकरी के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रीयों में नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि पुल की जर्जर स्थिति से प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों को रही परेशानी पर क्षेत्रीय विधायक, सांसद, अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन प्रसाशन के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। महेश प्रताप राणा ने कहा कि यदि जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। अशोक उपाध्याय, मेहरसिंह चीफ व मनीराम बागड़ी ने कहा कि जर्जर पुल की वजह से कभी कोई दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण लंबे समय से पुल निर्माण की ांग कर रहे हैं। लेकिन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के रवैये से ऐसा लगता है कि वे दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। सांकेतिक उपवास व धरना-प्रदर्शन मे प्रीतम बर्मन, संजय बाल्मीकि उर्फ पप्पू बाल्मीकि, विनोद घावरिया, एलएस रावत, कमल जीत रूहेला, सत्येंद्र वर्मा, मोहन राणा, सीपी सिंह, अमित तेजियान, नितिश यादव, जगपाल सिंह, अमित चौहान, ब्रह्म पाल सिंह कश्यप, नदीम अली, अतर सिंह, अभिषेक शर्मा, सुमित, आकाश, विशाल, मुकुल, दीपक, जय, रजत, आर्यन, आशिष, धर्मेन्द्र कुमार, सत्य भूषण, अंबिका पांडे, सुनील कुमार मिश्र, प्रमोद पाण्डेय, लव चौहान, कंवरपाल, कुन्ता देवी, प्रदीप कुमार, सन्देश, धर्मेन्द्र शर्मा आदि सहित भारी संख्या मे ग्रामीण व कांग्रेसजन शामिल रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *