सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों के खिलाफ कांग्रेस एकजुट – कराया विरोध दर्ज | Jokhim Samachar Network

Thursday, March 28, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों के खिलाफ कांग्रेस एकजुट – कराया विरोध दर्ज

हरिद्वार । मासूम बच्ची के साथ जघन्य अपराध और उसकी हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने पीडिता के परिवार को न्याय दिलाने हेतु लोकतांत्रिक तरीक़े से अपनी भावनायें प्रकट की परंतु भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के चलते 703 स्थानीय लोगों पर नाजायज़ मुक़दमे दर्ज कर दिए गये। स्थानीय लोगों पर दर्ज किए गये नाजायज़ मुक़दमों का विरोध दर्ज करने तथा इन मुक़दमों को वापस लेने हेतु आज हरिद्वार के वरिष्ठ नेताओं तथा कांग्रेसजनों के साथ SSP हरिद्वार, सेंथिल अबुदई से मुलाक़ात की तथा उनसे माँग की, कि शीघ्र ही स्थानीय निर्दोष लोगों पर दर्ज किये गए मुक़दमे समाप्त किए जाएं और ऐसा न होने पर कांग्रेस पार्टी को शासन के ख़िलाफ़ आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों पर दर्ज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही लोगों का लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है इससे समाज में ग़लत संकेत जाएगा, और लोगों में डर का माहौल बनेगा, कल फिर से कोई घटना घटने पर आम-जन पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होने की हिम्मत नही जुटा पायेंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में वरीष्ठ कांग्रेस नेता व एआईसीसी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ,पूर्व विधायक अमरीश कुमार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व मंत्री किरण पाल वाल्मिकी, एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, पूर्व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर, भेल मज़दूर नेता राजवीर सिंह, वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली, जिला पंचायत सदस्य राव आफ़ाक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि बहादुर, युवा प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, प्रदेश सचिव पूनम भगत, नीतू बिष्ट, उदय सिंह पुंडीर, सुधीर शाडिल्य, जिला पंचायत सदस्य गुरजीत लहरी, सुमित चौधरी, ईशा त्यागी, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ कुरेशी और युवा कांग्रेस NSUI महिला कांग्रेस सेवादल के लोग उपस्थित रहे।

 

FOR VIDEO CLICK HERE !!

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *