
डोईवाला (आसिफ हसन) डोईवाला क्षेत्र के थानों धारकोट मोटर मार्ग को लेकर कांग्रेस ने डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि धारकोट मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल है, और इस मार्ग से दर्जनों गांव जुड़े हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। पर मार्ग की स्थित आये दिन हादसों को दावत दी रही है। जिसकी वजह से आय दिन राहगीर चोटिल हो रहे है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुवे कॉंग्रेस ने शीघ्र मार्ग की मरम्मत या मार्ग बनाये जाने की मांग की है, ताकि जनता को हो रही परेशानीयों से निजात मिल सके। ज्ञापन देने में सभासद गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण पेले,संजय खत्री,अब्दूल कादिर,नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।