बीएसएफ ने माउंट गरुड़ पर फहराया तिरंगा | Jokhim Samachar Network

Tuesday, April 23, 2024

Select your Top Menu from wp menus

बीएसएफ ने माउंट गरुड़ पर फहराया तिरंगा

उत्तराखंड। (आसिफ हसन) बात चाहे सीमा की रक्षा करने की हो या ऊंची चोटी फतह करने की सीमा प्रहरी हमेशा अपने मूल सिद्धांत जीवन पर्यन्त कर्तव्य पर अधिक रहता है इसी के तहत उत्तराखंड प्रदेश के जनपद चमोली में स्थित हिमालय रेंज में गरुड़ पर्वत पर तिरंगा फहरा कर रिकॉर्ड 7 दिनों के समय में बीएसएफ ने नए मुकाम हासिल किया है कमांडेंट महेश कुमार नेगी बायट देहरादून के पर्यवेक्षण के तहत बायट के पर्वतारोही दल द्वारा माउंट गरुड़ की 19685 फिट / 6000 मीटर पर अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय के प्रति जनमानस को जागरूक करना था। इस अभियान के तहत टीम लीडर डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार चौहान के नेतृत्व में 20 बीएसएफ़ पर्वतारोहियों की एक टीम ने 7 दिनों के रिकॉर्ड समय में तकनीकी रूप से कठिन और चुनौतीपूर्ण एवं दुर्गम इलाके और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए माउंट गरुड़ की हजारों फीट की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
टीम के महान दृढ़ संकल्प अदम्य साहस और टीम भावना और अधिकता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप माउंट गरुड़ का सफल आरोहण किया इस ऐतिहासिक अभियान में स्थानीय गाइड राजू मर्तोलिया एवं देवेंद्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इसी के साथ आर्मी तथा आइटीबीपी का भी इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग मिला। टीम में दिनेश कुमार,प्रदीप सिंह,केदार सिंह,परवीन कुमार,मनोज दहल, प्रीतम चंद, दर्शन तमांग, सुनील कुमार, महेश सिंह, अनवर हुसैन,नोरबू डॉर्जे, सतबीर सिंह,सोनम स्टोंडों,रमेश सिंह,महात्मा सुंवर,ज्योति सर्निया,संजू कुमार,विपिन कुमार, ए मथवन,बलबीर सिंह,आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *