नाराज अमितग्रामवासियों ने किया मेयर के खिलाफ प्रदर्शन  | Jokhim Samachar Network

Tuesday, April 23, 2024

Select your Top Menu from wp menus

नाराज अमितग्रामवासियों ने किया मेयर के खिलाफ प्रदर्शन 

ऋषिकेश। अमितग्रामवासियों ने ऋषिकेश मेयर के खिलाफ हल्ला बोला है। वे लालपानी बीट में कूड़ाघर बनाने के निर्णय को लेकर नाराज हैं। चेताया कि क्षेत्र में अगर कूड़ाघर निर्माण करवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को अमितग्राम गुलरानी में कूड़ाघर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति ने ऋषिकेश मेयर का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीती 26 अप्रैल को ऋषिकेश मेयर द्वारा नगर निगम प्रशासन व पुलिस विभाग की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि सोमवार 1 मई को लालपानी बीट अमितग्राम गुलरानी में प्रस्तावित कूड़ेघर का निर्माण आरंभ किया जाएगा। जबकि यहां आबादी क्षेत्र के समीप कूड़ाघर नहीं बनाने के लिए समिति 240 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही है। कहा कि कूड़ाघर को आबादी क्षेत्र से 5 किमी दूर बनाया जाए और कूड़ेघर में जाने वाले वाहनों का रास्ता जंगलात रोड से परिवर्तित किया जाए। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री ने कूड़ाघर के लिए अन्य जगह को चयनित करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद निगम के अधिकारी हठधर्मिता दिखाते हुए गुमानीवाला में ही कूड़ाघर बनवाने का प्रयास कह रहे है। पुतला दहन करने वालों में मानवेन्द्र कण्डारी, पुरुषोत्तम बडोनी, रणजीत थापा, ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, लाल बोहरा, धर्म क्षेत्री, राजेन्द्र गुनसोला, नीतू, विजया, सुषमा, प्रेम रावत, सत्य रतूड़ी, यशोदा, राजमती, विनीता, कुंदन नेगी, सन्दीप कुड़ियाल, रमजान आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *