
ऋषिकेश। गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष के साथ अभद्रता करने पर किसान भड़क गए। आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को कोतवाली का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाल के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान डोईवाला कोतवाली पहुंचे। यहां गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह के साथ लालतप्पड़ चौकी में अभद्रता पर आक्रोश जताया और कोतवाल का घेराव किया। आक्रोशित किसानों ने कोतवाल से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। मौके पर मौजूद सभा अध्यक्ष गुरदीप सिंह का आरोप है कि बुधवार शाम वे किसी मामले को लेकर लालतप्पड़ चौकी पहुंचे थे। इस दौरान चौकी इंचार्च ने उनकी सुनने की बजाय बदसलूकी कर दी। कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने भरोसा दिलाया कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
घेराव करने वालों में पंचायतराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल, राजेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह खालसा, उमेद बोरा, बलवीर सिंह, याकूब अली, जाहिद अंजुम, इंद्रजीत सिंह लाडी, जसप्रीत सिंह, गौरव चौधरी, सागर मनवाल, राहुल सैनी, मनोज नौटियाल, स्वतंत्र बिष्ट, सावन राठौर आदि मौजूद रहे।