फीस माफी को लेकर साथ हुए सभी छात्र संगठन | Jokhim Samachar Network

Thursday, March 28, 2024

Select your Top Menu from wp menus

फीस माफी को लेकर साथ हुए सभी छात्र संगठन

उत्तराखंड प्रदेश के अधिकतर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर एक बैठक हुई डोईवाला महाविद्यालय से आसिफ हसन ने बताया की हमारी इस मुहिम में 10 छात्र संघ अध्यक्ष पांच विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ सचिव भी हैं और सभी अलग-अलग छात्र संगठन एनएसयूआई, एबीवीपी, जय हो छात्र संगठन, आर्यन छात्र संगठन से है इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में बात हुई |
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को माफ या 50% कम किया जाए जैसा कि हमारे देश और प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं देश में दो लाख से ज्यादा और प्रदेश में 1000 से ज्यादा कोरोना मरीज हो गए हैं सभी के कारोबार पर मंदी आई हुई है और सरकारी महाविद्यालयों में गरीब छात्र-छात्राएं ही पढ़ते हैं लगातार जिनके परिजन किसी अन्य जगहों पर काम करते थे वहां अपना काम छोड़कर अपने स्थानों पर वापस आ गए हैं उनके पास अब खाने के लिए भी पैसे नहीं है मगर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा एक तरफ तो कह दिया गया कि छात्र छात्राओं को प्रमोट कर दिया गया है मगर दूसरी और एग्जामिनेशन फॉर्म भी भरवा रहा है और छात्र-छात्राओं से फीस भी मांगी जा रही है ऐसे में जो गरीब छात्र छात्राएं हैं जिनके पास खाने को पैसा नहीं है तो वह अपनी फीस कहां से भरेगा इस घड़ी में कई ऐसे छात्र-छात्राएं भी होंगे जो फीस ना भरने की वजह से अपने पढ़ाई ना छोड़ दें बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द अपनी गाइडलाइन सभी के साथ सांझा करें और अगर उक्त मांगे पूरी ना हुई तो पूरे प्रदेश के छात्रसंघ पदाधिकारी 7 जून से आंदोलन हेतु बाधित होंगे|
वर्तमान में इस मुहिम में 13 महाविद्यालय एक साथ खड़े हैं|
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला, श्री देव सुमन महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय अगस्तमुनि, राजकीय महाविद्यालय, रुद्रप्रयाग राजकीय महाविद्यालय, जखोली राजकीय महाविद्यालय, तलवाड़ी राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण, राजकीय महाविद्यालय सतपुली, राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग, राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर, राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी, राजकीय महाविद्यालय पोखरी, राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्रसंघ अध्यक्ष से बात हुई मीटिंग में लवकुश भट्ट, आसिफ हसन, अभिषेक बर्थवाल, कुलदीप भारती, सूरज सिंह, गणेश राणा, विजय पाल सिंह, अंकित राणा, कृष्ण सिंह, संपन्न नेगी, प्रवेश रावत, फरमान आदि छात्रसंघ पदाधिकारी मौजूद रहे|

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *