सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें: राज्यलक्ष्मी | Jokhim Samachar Network

Wednesday, December 04, 2024

Select your Top Menu from wp menus

सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें: राज्यलक्ष्मी

उत्तरकाशी। टिहरी सांसद राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक अध्यक्षता करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई की खराब सड़कों और लापरवाही की शिकायत करते हुए गहरी नाराजगी जताई। सांसद ने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाकर गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।  कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में सांसद राज्यलक्ष्मी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता, वन भूमि हस्तारण व अन्य कारणों से लम्बित पड़े सड़कों व प्रतिकर भुगतान संबंधी विभिन्न शिकायतों पर सांसद ने नाराजगी प्रकट की और अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये। कहा कि पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण कार्यों के अन्तर्गत अधिग्रहित भूमि का जो प्रतिकर शासन से स्वीकृत या अवमुक्त हो गया है, उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने विशेष तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि जनपद में ऑक्सीजन, व्हील चेयर आदि की भी समुचित व्यवस्था रखी जाय। कोरोना जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार रहें। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि बैठक में जो समस्याएं समिति के सदस्यों ने उठाई हैं, उनका निराकरण किया जायेगा। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान व यमुनोत्री संजय डोभाल, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, डीएफओ पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार भी थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *