डीएम अध्यक्षता में हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में 84 शिकायतें प्राप्त   | Jokhim Samachar Network

Friday, March 29, 2024

Select your Top Menu from wp menus

डीएम अध्यक्षता में हुए जनसुनवाई कार्यक्रम में 84 शिकायतें प्राप्त  

देहरादून। जिलाधिकारी  सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 84 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर मामले भूमि से संबंधित प्राप्त हुए इसके अतिरिक्त पेंशन, सिंचाई नहर की मरम्मत, अधिगृहित भूमि एवं भवन स्वामियों को मुआवजा वितरण, शिक्षा, भूमि बंटवारा, भरण-पोषण, पिता पुत्र विवाद  आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए फरियादियों की समस्याओं को  निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए साथ राजस्व विभाग, नगर निगम एवं एमडीडीए की भूमि सम्बन्धी शिकायतों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौका मुआवना करते हुए निस्तारित करने तथा शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।  
जनसुनवाई में हरियावाला धौलास खास  के ग्रामीणों द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग की शकायतों पर एमडीडीए को मौका मुआवना कर आख्या प्रस्तुत करने, गलज्वाड़ी के ग्रामीणों ने समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए, सहाकारी समिति डोईवाला ने कालूवाला में नहर क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न होेने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता गोपाल प्रसाद ने एमफील्ड ग्रान्ट खसरा नम्बर पुराना 2534/नया 4858 पर कब्जे की शिकायत तथा मिस्सरवाला पट्टी में विकासनगर अन्तर्गत वादग्रस्त भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए।  केदारवाला में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला द्वारा उनकी सम्पति को धोखे से बिना किसी लेनदेन के अपने नाम किये जाने नगर निगम कोे जांच के निर्देश, स्टाम्प विक्रेता लाइसेंस हेतु आवेदन पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। आस्था एनक्लेव निवासी कविता द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान पति की मृत्यु के बाद बच्चों की पढ़ाई केन्द्र विद्यालय में निशुल्क करवाए जाने के अनुरोध पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान,  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सजंय जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मनीष तिवारी, सहायक नगर अधिकारी नगर निगम  जोशी सहित विद्युत, पेयजल, जल संस्थान, नगर निगम, समाज कल्याण, सिंचाई, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *