
ऋषिकेश। उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडे ने श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस के मेडिकल लैब टेक्निशियन (एमएलटी) विभाग का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एमएलटी के पास आउट छात्रों को एम्स ऋषिकेश के 6 माह का इंटर्नशिप प्रमाणपत्र भी सौंपा। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडे श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में स्थित एमएलटी विभाग पहुंचे। उन्होंने विभाग का निरीक्षण कर प्रयोगशाला, शिक्षण व्यवस्था आदि को देखा। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के बाद उन्होंने एमएलटी के एक दर्जन से अधिक पासआउट छात्र-छात्राओं को एम्स ऋषिकेश की ओर से प्रदत छह माह का इंटर्नशिप प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल प्रारम्भ करने की बात कही। साथ ही पासआउट छात्रों को सेवा भाव से कार्य करने की सलाह दी। मौके पर श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत और प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा आदि मौजूद रहे।