
डोईवाला (आसिफ हसन) डी.एच.एस.जी ग्रुप की ओर से एक लघु मैराथन आयोजित की गई जिसमें 12 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया क्या दौड़ 50 किलोमीटर की रही कि माजरी से शुरू होकर वाया जौलीग्रांट को होते हुए ऋषिकेश नटराज चौक से छिद्दर्वला वाला से वापस मजरी आए सभी भागीदारों ने कहा कि हम इस मैराथन दौड़ के लिए डीएच्एसजी के संस्थापक रविंद्र सिंह फौजी का धन्यवाद करते हैं जो माजरी ग्रान्त् में पिछले 8 वर्ष से मुफ्त में ट्रेनिंग एवं प्रेरणा युवा बच्चों को देते आ रहे हैं और हर वर्ष इस ग्रुप से काफी युवा बच्चे हमारे भारतीय सेना में भी शामिल होते हैं सन्योजक के नाम कुछ इस तरह से है रविंद्र सिंह फौजी संस्थापक डीएचएसजी हरकमल सिंह ,प्रदीप पाल ,जसविंदर सिंह ,अमरजीत सिंह, फौजी परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, प्रितपाल सिंह फौजी, प्रतिभागियों के नाम कुछ इस तरीके से हैं तरुण कुमार बादल कुमार, प्रदीप कुमार ,आदेश कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार ,गौरव कुमार ,मोहित पाल, रोहित पाल ,अजय पाल ,प्रितपाल सिंह फौजी, हरदीप सिंह ,जस्सी सिंह।