
ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में 11 दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर शुरू हुआ। शिविर के पहले दिन 25 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। रविवार को परमार्थ निकेतन में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आये रोगियों ने यहां आकर हमें सेवा का एक अवसर प्रदान किया है। सेवा से हमारी दृष्टि दिव्य बनी रहती हैं। पूरे समाज को अपना मानकर सेवा करना ही हमारी दृष्टि होनी चाहिये। दूसरों में प्रभु का अंश देखते हुये उनके के लिये कार्य करना ही सच्ची सेवा है और मानवता की सेवा से अहं भाव का भी नाश होता है। इस दौरान शिविर में पहुंचे रोगियों की अमेरिका से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार पटेल, आस्ट्रेलिया से आये डॉ. जॉन जोन्स, नेपाल की डॉ. इरीना कनिस्कर ने जांच की। साथ ही पहले दिन 25 रोगियों का सफल ऑपरेशन किया गया।