
हल्द्वानी।बेस अस्पताल मे आज कल मरीजो की भीड़ ज्यादा हो रही ,जिसके चलते वहाँ आने वाले मरीजो व तिमारदारों को वाहन की समस्या से आये दिन दो चार होना पडता है। बेस अस्पताल के अंदर जब पार्किंग की जगह नही मिलती है तो वहां आने वाले लोग अपने दो पहिया वाहन अस्पताल गेट के सामने बीच सड़क तक लगा देते है जिस कारण मुख़्य मार्ग से बाजार की तरफ आने जाने वाले पैदल लोग व छोटे बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है ।
बताते चले की हल्द्वानी शहर मे जिस तेजी से वाहनों की संख्या बड़ रही है उसको देखते हुए शहर मै पार्किंग प्रयाप्त व्यवस्था नहीं हो पारही है ,बेस अस्पताल वाली सडक से लेकर शाम तक वाहनो की भीड़ भाड़ रहती तो, जिस के चलत आम जन व स्थनीय दुकान दारों को जाम का सामना करना पड़ता है।इस् जाम का मुख्य कारण बेस अस्पताल के बाहर गेट पर लोगों द्वारा की गयी पार्किंग है ।गोरतलब है की ओके होटल के पास पुलिस यातायत व सुरक्षा के लिये खड़ी रहती है ,फिर भी उनकी नजरें सड़क पे खड़ी इन आड़ी तिरछी वाहनों पे नही जाती।जैसा की सब जानते है की नवरात्रो ,आने वाले त्योहारो व रामलीला मंचन के चलते ये सडक पर सुबह से लेके रात्री तक अत्याधक भीड़ भाड़ वाली रहती है ,बेस अस्पताल के बाहर बने फड़ व खोके उसके आगे लगे हुए ठेले व अवैध पार्किंग के चलते ये रोड अपनी चौड़ाई से आधी रह गयी है, जिसके चलते वाहनों का गुजरना तो मुश्किल है ही पैदल चलने वाले लोगो के लिए मुस्किलात पैदा करती है
- नगर प्रसाशन व पुलिस को चाहिए की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं के साथ साथ लोगो की मुस्किलों को ध्यान मे रखते हुए इन अवैध रूप से हो रही पार्किंग फड ,ठेला आदि से उत्पन्न होने वाली समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाये ।